बाल रक्षा बीसा यन्त्र
बाल रक्षा बीसा यन्त्र, जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह यन्त्र बच्चों के लिए है और उनकी हर तरह से सुरक्षा करता है । यह बच्चे की बुरी नज़र से, ऊपरी हवाओं से और अन्य हर तरह की मुश्किलों से बचाता है । बाल रक्षा बीसा यन्त्र के प्रभाव से बालक, बालिका को भय, चमक, डर आदि उपद्रव नहीं होते है।इस चमत्कारी यंत्र के प्रभाव से व्यक्ति की संतान निर्भय होकर जीवन जीती है और उसकी प्रत्येक व्याधि से रक्षा होती है।