राशियों में मंगल दोष-टोटके | Mangal Dosh Nivaran

rashi-anusar-mangal-dosh-nivaran

राशियों में मंगल दोष निवारण – Mangal Dosh Nivaran

मेष लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – सात धान के खेत में जाओ और जाकर तेल का दिया खेत के अन्दर जलाओ पूर्णमासी की रात को यह कार्य करना है और चावल एक मुट्ठी गणेश जी पर चढ़ाने हैं, चावल साबुत होने चाहिए और गणेश जी पर घी की ज्योत जलानी है। अगर कोई बच्चा या बीमार हो तो संकल्प करके उसके खून का सदस्य भी चढ़ा सकता हे करने वाले के हाथ लगवाकर ले जाय ऐसा पाँच पूर्णमासी करने से मेष राशि दोष मुक्त हो जायेगी।

मिथुन राशि में मांगलिक दोष

निवारण – भेरो बाबा के मन्दिर में मिथुन राशि वाला मनुष्य चाँदी की मूर्ति भेरो बाबा की बनवायें कम से कम सवा तोले की बनवायें और उस मूर्ति को हर इतवार के दिन भेरो बाबा के मन्दिर में ले जाय और उस मूर्ति को भेरो बाबा के यहाँ जो तेल चढ़े उसमें उस मूर्ति को डूबो कर वापिस लेकर आये। शनि के दिन भी जा सकते हैं। उस मूर्ति को लकड़ी में स्थापित करें जिससे वह सीधी प्रकार से ले और लायी जा सके जैसे कोई मूर्ति नियम से सीधी ले जाई जाती है ऐसे ही ले जानी है और वापिस आकर मूर्ति के आगे तेल की ज्योत लगा देवें। ऐसा करने से भाग्य हो तो सिद्धि भी प्राप्त हो सकती है।

कर्क लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – जिस क्षेत्र में कुआं दूर हो और पनिहारी कुएं से पीने का पानी सिर पर लाती हैं पनिहारी का पानी ग्यारह दिन या 21 दिन लगातार खुद भरे पनिहारी का भरने में सहायता न लें ऐसा करने से कर्क लग्न वालों को मांगलिक दोष हट जायेगा।

सिंह लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – सोमवार के दिन 6 वर्ष की कन्याओं को भोजन करावें ग्यारह कन्याओं को पाँच सोमवार भोजन कराना है और सोमवार के दिन सुबह शिवलिंग पर घी की ज्योत जलानी है और शिवलिंग के चारों तरफ फूलों की माला चढ़ानी है। ऐसा करने से सिंह राशि पर मांगलिक दोष हट जायेगा।

कन्या लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – पाँच पूरी, सात आटे की गोली, एक गोला नदी के किनारे जाकर तेल की ज्योत जलाओ पाँच इतवार यह कार्य करना है, पाँचवे इतवार को जो भी नदी के किनारे मिले उसे भोजन कराके सवा पाँच रुपये दक्षिणा देनी है। ऐसा करने से कन्या राशि पर मांगलिक दोष शान्त हो जायेगा ।

तुला लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – तुला राशि वालों के लिए गरीब बूढ़ा आदमी जो अपने कर्मों का बोझ सिर पर ढो रहा हो बुढ़ापे में मजबर हो अपने परिवार का पेट भरना पड़ रहा हो उसकी इक्कीस दिन तक सहायता करनी है उसके परिवार को पूर्ण भोजन कराना है और अन्तिम दिन उस बूढ़े व्यक्ति को कपड़े पहनाने और दक्षिणा देनी है ऐसा करने से तुला राशि पर मांगलिक दोष शान्त हो जायेगा।

वृश्चिक लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – गंगा नदी पर पूर्णमासी के दिन जाकर ग्यारह गाय को आटे और गुड़ का भोजन कराना है और उस भोजन से पीपल के ग्यारह पत्तों पर भोजन परोसकर नम्बर बार एक-एक पत्ता गंगा जी में छोड़ना है, फिर गाय को भोजन कराना है पाँच पूर्णिमा तक लगातार यह कार्य करने के बाद अन्तिम दिन गंगाजी पर घी की ज्योत जलाकर एक गरीब आदमी को भोजन कराना है साथ के साथ गाय को भी उसी तरह से कराना है जैसे हर पूर्णिमा को कराया जाता रहा है। ऐसा करने से वृश्चिक राशि पर मांगलिक दोष शान्त हो जायेगा।

धनु लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – काले उड़द तेल शनिवार के दिन पीपल पर चढ़ाओ और तेल की ज्योत लगाओ जिस दिन यह कार्य चालू करें उस दिन पीपल पर ढाई सौ ग्राम उड़द तेल में भिगोकर काले कपड़े में बाँध कर पीपल के ऊपरी हिस्से में बाँधने हैं और पाँच शनिवार तक यह विधि करनी है, अन्तिम दिन मन्दिर के पंडित को भोजन कराना है, यह विधि करने से धनु राशि पर मांगलिक दोष समाप्त हो जायेगा।

मकर लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – इक्तालिस दिन तक मन्दिर में झाडू लगाकर शिवलिंग पर ज्योत लगाकर जल चढ़ाना है, प्रतिदिन यह विधि करनी है और अगर किसी वजह से पत्नी पर दोष हो, पति कर सकता है और यदि पति पर दोष हो पत्नी कर सकती है परन्तु यह करना मजबूरी के कारण है वरना जिस पर मांगलिक दोष हो उसी को करना अनिवार्य है। यह विधि मकर राशि वालों पर मांगलिक दोष शान्त करेगी।

कुम्भ लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – कुम्भ राशि वालों पर 21 इक्कीस दिन तक लगातार गंगाजी या यमुना जी में स्नान करना है और किनारे पर घी की ज्योत लगानी है और अन्तिम दिन इक्कीस पत्ते पीपल के लेकर खीर रखकर नम्बर वार जल में प्रवाहित करनी है। कुम्भ राशि वालों पर मांगलिक दोष शान्त हो जायेगा।

मीन लग्न में मांगलिक दोष

निवारण – गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति बनाओ कम से कम आठ अंगुल की होनी चाहिए इससे बड़ी चाहे कितनी भी हो सकती है, सुबह के समय उस मूर्ति पर दूब की घास ग्यारह चढ़ाओ फिर दूध चढ़ाओ, घास के ऊपर मूर्ति घर के अपने मन्दिर में स्थापित करनी है यह विधि 40 दिन तक लगातार करनी है, जिस पर भी यह दोष हो उसे ही करनी है, परन्तु अगर वह नर-नारी, बच्चा किसी मजबूरी के कारण मजबूर होता है तो घर का पत्नी, बच्चा, पति इनमें से एक दूसरे का कार्य मजबूरी में कर सकता है यह विधि करने से मीन राशि से मांगलिक दोष समाप्त हो जायेगा।

सिद्धि में सहायक मन्त्र – टोटका 

गंगा जी पर चालीस दिन तक जिसकी देवी-देवता की सिद्धि करो, गंगा जी पर जाओ और रोज लगातार घी का एक दीपक जलाओ और शुरु के दिन पाँच पतासे और एक दीपक जलाओ संकल्प करो कि गंगामाई मैं आपकी शरण में आया हूं मुझे सिद्धि प्रगट कराओ यह संकल्प करके पीपल का पत्ता साथ रखकर उस देवी देवता का स्मरण्या करो जिसकी सिद्धि करनी है और जब पूर्ण चालीस दिन हो जाय तब चालीस नर-नारियों को भोजन कराना है। पीपल का एक पत्ता मन्त्र जाप करते हुए अपने हाथों में रखना है और जब मन्त्र समाप्त हो जाये पीपल का पत्ता पाँच पतासे गंगा जी में रोजाना छोड़ने है। यह विधि जो भी भगत करेगा उसको सिद्धि अवश्य मिलेगी और जिस देवी-देवता की साधना करेगा उसके दर्शन भी होंगे।

Home » Blog » राशियों में मंगल दोष-टोटके | Mangal Dosh Nivaran