नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता और पूर्णा तिथि
तिथियों को मुख्य रूप से पांच भागों में बांटा गया है। नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता और पूर्णा। पहली तिथि यानी प्रतिपदा होगी नंदा, दूसरी भद्रा, तीसरी जया, चोथी रिक्ता और पांचवी पूर्णा। इसके बाद पुनः छटी नंदा, सातवी भद्रा…. इस तरह यह क्रम चलता रहेगा।
पड़वा छठि, एकादशी, पड़े जो शुक्रवार ।
नन्दा तिथि शुभयोग है ज्योतिष के अनसार।
द्वीज, द्वादशी, सप्तमी, बुध भद्रा पड़ जाय।
नवमी, चौथ, चतुर्दशी, शनि रिक्ता कहलाय॥
पड़े पंचमी पूणिमा दशमी, गुरु को आन।
योग पूर्णा जानिये निर्भय करे बखान ।
Home » Blog » नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता और पूर्णा तिथि