व्यायाम करते समय ध्यान रखने योग्य विशेष लाभकारी बाते
भोजन के पहले या पीछे तुरन्त ही व्यायाम न करना चाहिये।
व्यायाम का उत्तम समय प्रातः या सायंकाल है।
व्यायाम करते समय अपनी इच्छा शक्ति को पूरी तरह से शरीर के अगों की ओर लगाना चाहिये।
प्रारम्भ में ही अधिक व्यायाम न करना चाहिये, धीरे धीरे अभ्यास बढ़ाना चाहिए। प्रारम्भ में व्यायाम से शायद पहले शरीर में कुछ दर्द हो किन्तु उसकी परवाह न करना चाहिये।
बालक को खूब दौड़ना धूपना खेलना कूदना ही उसका व्यायाम है उसे दंड बैठक की कोई खास जरूरत नहीं।
वरुणावस्था में कठिन और अधिक व्यायाम करने की आवश्यकता है, बुढ़ापे में सरल और कम।
कभी कभी तेल की मालिश भी करनी चाहिये, मर्दन भी व्यायाम है । मर्दन के लिये कडुवा तेल सर्वोत्तम होता है ।
प्रातः स्नान के पश्चात व्यायाम किया जाय , वो अधिक अच्छा है।
व्यायाम करने का स्थान खूब स्वच्छ और खुला हुआ होना चाहिए।
व्यायाम करने में अपने बलावल का भी विचार रखना चाहिए।
Rajkumar Jain
Home » Blog » व्यायाम करते समय ध्यान रखने योग्य विशेष लाभकारी बाते